नीट 2018 : 7.14 लाख हुए सफल, बिहार की कल्पना नेशनल व बोकारो के प्रांजल बने स्टेट टॉपर
शिवहर की कल्पना को मिले 691 अंक सीबीएसइ की ओर से नेशनल इलिजिबिलिटी इंट्रेंस एग्जाम-(नीट) 2018 के नतीजे सोमवार को घोषित किये गये. झारखंड से परीक्षा में 9039 बच्चे सफल हुए हैं. राज्य से 14838 बच्चों ने परीक्षा दी थी. टॉप 50 में झारखंड के एक भी बच्चे ने भी जगह नहीं बनायी. बोकारो के […]

शिवहर की कल्पना को मिले 691 अंक
सीबीएसइ की ओर से नेशनल इलिजिबिलिटी इंट्रेंस एग्जाम-(नीट) 2018 के नतीजे सोमवार को घोषित किये गये. झारखंड से परीक्षा में 9039 बच्चे सफल हुए हैं. राज्य से 14838 बच्चों ने परीक्षा दी थी. टॉप 50 में झारखंड के एक भी बच्चे ने भी जगह नहीं बनायी. बोकारो के प्रांजल प्रसून ने 75वां रैंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
जमशेदपुर के मोहित कुमार दास 135 रैंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर रांची की रितुल गर्ग रही, जिसे 877 रैंक मिला है. चौथे स्थान पर 929वें रैंक के साथ रांची की शुभांगी रही हैं. पांचवे स्थान पर जमशेदपुर के अभिमन्यु रहे. कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया गया है. नीट के नतीजों के आधारपर ही राज्यों के मेडिकल कालेजों के 15% सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
स्टेट टॉप 10
अभ्यर्थी जिला रैंक
प्रांजल प्रसून बोकारो 75
मोहित कु दास जमशेदपुर 135
रितुल गर्ग रांची 877
शुभांगी रांची 929
अभिमन्यु सोम जमशेदपुर 1168
सत्यम रांची 1338
श्वेता सिंह रांची 1506
आकर्ष कु सिंह रांची 2059
अपूर्वा अग्रवाल रांची 2755
इकबाल वारसी देवघर 2982
शिवहर की कल्पना को मिले 691 अंक
नयी दिल्ली : मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-2018 ) के नतीजे सीबीएसइ ने सोमवार को घोषित किये. बिहार के शिवहर जिले की छात्रा कल्पना कुमारी ऑल इंडिया टॉपर रहीं.
कल्पना को 720 में से 691 अंक मिला है. उन्होंने दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की है. वहीं, तेलंगाना के रोहन पुरोहित और दिल्ली के हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके 690 अंक हैं. तीसरा स्थान दिल्ली के धमीजा और राजस्थान के प्रिंस चौधरी को मिला है. दोनों के 686 अंक हैं. इस बार रिजल्ट करीब 54 प्रतिशत रहा.
शिवहर के नरवारा गांव निवासी कल्पना को बायोलॉजी में 360 में 360 अंक मिला है. फिजिक्स में 180 में 171 और केमिस्ट्री में 180 में 160 अंक प्राप्त हुए है. कल्पना ने एम्स के लिए भी प्रवेश परीक्षा दी है, जिसका रिजल्ट 18 जून को आयेगा.देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस-बीडीएस में प्रवेश के लिए इस साल छह मई को नीट परीक्षा ली गयी थी.
इस बार 13. 36 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 12.69 लाख शामिल हुए थे. इस टेेस्ट में कुल 7. 14 लाख अभ्यर्थी सफल हुए. सबसे अधिक संख्या में सफल होने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से हैं. यहां से करीब 76,778 अभ्यर्थी सफल हुए. केरल से 72000 और महाराष्ट्र से 70000 अभ्यर्थी सफल हुए. cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in. पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.