बिहार में पीएम-सीएम दोनों के चेहरे पर जन समर्थन मांगेंगे : सुशील मोदी
पटना :उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि डबल इंजन की सरकार बिहार में पीएम व सीएम दोनों के चेहरे पर जन समर्थन मांगेगी. उनका यह ट्वीट उस समय आया है, जब एक दिन पहले जदयू ने कहा था कि बिहार में तो नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं. मोदी ने […]
पटना :उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि डबल इंजन की सरकार बिहार में पीएम व सीएम दोनों के चेहरे पर जन समर्थन मांगेगी. उनका यह ट्वीट उस समय आया है, जब एक दिन पहले जदयू ने कहा था कि बिहार में तो नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं.
मोदी ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो चेहरा है हीं. बिहार में एनडीए का चेहरा सीएम नीतीश कुमार हैं. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1.26 करोड़ बालिकाओं के खाते खोलवाये, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने कन्या उत्थान योजना लागू कर हर बेटी को जन्म से ग्रेजुएट होने तक 50140 रुपये की सहायता देने की योजना लागू की है. बिहार की एनडीए सरकार ने निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया. केंद्र सरकार ने 12 साल से कम उम्र की बच्ची से दुष्कर्म पर फांसी का कानूनी प्रावधान किया है.
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने भले ही जहर का घूंट पीकर 2015 में नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता माना हो, लेकिन 17 साल तक भाजपा आजमायी हुई. जदयू की स्वाभाविक दोस्ती में न ऐसी कोई मजबूरी है, न सीटों के तालमेल में कोई मुश्किल होने वाली है.