पटना : सूबे में सूखे व बाढ़ का नहीं हो असर, सीएम ने मांगी दुआ
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सोमवार को इफ्तार का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री मेजबान की भूमिका में दिखे. घूम-घूम कर वे व्यवस्था का जायजा लेते रहे. इफ्तार के बाद सीएम ने कहा कि हर साल सरकार की ओर से रमजान के महीने में इफ्तार का आयोजन किया जाता है. उन्होंने […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सोमवार को इफ्तार का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री मेजबान की भूमिका में दिखे. घूम-घूम कर वे व्यवस्था का जायजा लेते रहे. इफ्तार के बाद सीएम ने कहा कि हर साल सरकार की ओर से रमजान के महीने में इफ्तार का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि वे तो यही दुआ मांगते हैं कि समाज में भाईचारा कायम रहे. अच्छी प्रगति हो. माॅनसून का विपरीत प्रभाव न पड़े. राज्य को सूखे और बाढ़ की विभीषिका न झेलनी पड़े. इससे पूर्व अणे मार्ग के नेक संवाद में सैयद शाह शमीम मोनमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की. इसमें मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य शामिल हुए और बिहार की तरक्की व अमन-चैन की दुआ मांगी.
सबका चेहरा अच्छा : सीएम
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक सवालों से बचते रहे. उन्होंने कहा कि आज तो इफ्तार है. सबका चेहरा अच्छा है. पत्रकारों ने जब पूछा कि अगले चुनाव में बिहार में एनडीए का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि आज के दिन कोई अन्य सवाल का वे जवाब नहीं देंगे.