एनडीए का चेहरा बनाने की जदयू की मांग पर नीतीश ने किया टिप्पणी से इनकार, कहा- ”सबके चेहरे अच्छे”

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के चेहरे के तौर पर पेश किये जाने की जदयू की मांग के बाद नीतीश कुमार ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि अगले साल के लोकसभा चुनावों में राज्य में एनडीए का चेहरा कौन होगा. इससे पहले, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 10:04 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के चेहरे के तौर पर पेश किये जाने की जदयू की मांग के बाद नीतीश कुमार ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि अगले साल के लोकसभा चुनावों में राज्य में एनडीए का चेहरा कौन होगा. इससे पहले, दिन में उप-मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश राज्य सत्ताधारी गठबंधन के नेता हैं और एनडीए 2019 के आम चुनावों में जदयू अध्यक्ष नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों के आधार पर वोट मांगेगा.

मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने आये पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘यह एक खास मौका है, जब मैं सभी के चेहरे पर खुशी देखना चाहूंगा. किसी और चेहरे के बारे में कृपया अभी सवाल नहीं करें. सबके चेहरे अच्छे हैं.” नीतीश ने कहा, ‘‘आपके सभी सवालों के जवाब उचित समय पर दिये जायेंगे. अभी दुआ करें कि रमजान का महीना बिहार में अमन-चैन लेकर आये.”

Next Article

Exit mobile version