पटना : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 का परिणाम बुधवार को जारी किया जायेगा. इस बार मेरिट सूची में शामिल छात्रों का वेरिफिकेशन भी किया गया है. वेरिफिकेशन का काम समाप्त हो चुका है. अब इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे छह जून को घोषित किये जायेंगे. परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर छात्र देख सकेंगे. मेरिट सूची में शामिल विभिन्न जिलों के करीब सौ छात्रों को बिहार बोर्ड कार्यालय बुला कर दो दिनों में फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा किया गया. वेरिफिकेशन के लिए विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के मेरिट सूची में शामिल छात्रों को विषयवार विशेषज्ञों के पास भेजा गया. छात्रों से मिलने के बाद विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी. इसके बाद बोर्ड तीनों संकाय के टॉप-10 की सूची तैयार कर रहा है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर तक 12वीं के नतीजों का एलान किया जायेगा.
परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें…
मालूम हो कि बिहार बोर्ड की वर्ष 2018 की परीक्षाएं छह फरवरी से 16 फरवरी, 2018 तक चली थीं. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 जनवरी, 2018 से 25 जनवरी, 2018 तक हुई थीं. वर्ष 2018 में बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 12,07,986 छात्र शामिल हुए थे. इसके लिए पूरे राज्य में 1,384 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.