15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एक क्रांति : सुशील मोदी

पटना : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के दूसरे वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिकायतों के समाधान के लिए इस तरह का कानून लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक क्रांति है. बिहार देश का पहला राज्य है जिसने 2011 में सेवाअों का अधिकार कानून बनाया और […]

पटना : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के दूसरे वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिकायतों के समाधान के लिए इस तरह का कानून लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक क्रांति है. बिहार देश का पहला राज्य है जिसने 2011 में सेवाअों का अधिकार कानून बनाया और अब शिकायतों के निवारण का कानून बनाया है.

सुशील मोदी ने कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है, बल्कि एक ही टेबुल पर शिकायतकर्ता, समाधान करने वाला अधिकारी बैठते हैं. केवल शिकायत का समाधान ही नहीं होता है बल्कि उसका कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जाता है.ऑन स्पॉट सोल्यूशन यानी एक जगह सुनवाई और कार्रवाई का यह एक अद्भुत प्रयोग है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक उनके कार्यालय में 1805 शिकायतें आयी. जिनमें से 1305 का लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत निष्पादन किया जा चुका हैं. सभी जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील किया कि जनता की जो भी शिकायतें उन्हें मिलती है उसे लोक शिकायत निवारण केंद्र पर भेजे ताकि उनका समाधान हो सके. जो अधिकारी अनावश्यक तौर पर लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए वर्षों दौड़ाते रहते हैं जिसके कारण लोगों को लोक शिकायत निवारण केंद्र पर आना पड़ता है, वैसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

इसके पहले उपमुख्यमंत्री ने अधिनियम के प्रचार-प्रसार व जनजागरूकता के लिए ‘जन समाधान रथ’ को मुख्यमंत्री के साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के सफल मामलों पर आधारित फोटो प्रदर्शनीका उद्घाटन व अवलोकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें