नीतीश कुमार की पारदर्शी राजनीति की शिक्षा नहीं ले सके तेजस्वी: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पारदर्शी राजनीति की शिक्षा नहीं ले सके. यह जानकर अच्छा लगा कि वह आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन 60 मिनट तक बैठकर सुनते हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर तो यह […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पारदर्शी राजनीति की शिक्षा नहीं ले सके. यह जानकर अच्छा लगा कि वह आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन 60 मिनट तक बैठकर सुनते हैं.
उन्होंने कहा कि बेहतर तो यह होता कि तेजस्वी अपना कंसंट्रेशन बेनामी संपत्ति का हिसाब देने पर लगाते. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जिसका आत्मबल ही भ्रष्टाचार पर टिका हो, उसके मुंह से नैतिकता की बात अच्छी नहीं लगती.
चाणक्य ने कहा था कि राजनीति में निष्ठा राज्य के साथ रखनी चाहिए. भ्रष्टाचार वाली निष्ठा ने उनको देश के शुचिता के साथ राजनीति नहीं करनेवाले नेताओं के फेहरिस्त में लाकर खड़ा कर दिया है. तेजस्वी को अपने ऊपर इतना ही भरोसा है तो एक सर्वे करा लें. एक फॉर्मेट तैयार करें जिसमें शिक्षा, व्यवसाय, परिवार, धन संपत्ति और पारिवारिक व्यवसाय आदि के बारे में जिक्र हो.