पटना : रानीघाट में शिफ्ट होंगे सभी पीजी विभाग, बनेंगे तीन 10 मंजिले भवन
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पीजी विभाग रानीघाट में शिफ्ट होंगे. रानीघाट में तीन दस मंजिला भवन बनाये जाने की योजना है. इसके अतिरिक्त पीजी के वोकेशनल विभाग साइंस कॉलेज में शिफ्ट करेंगे. साइंस कॉलेज केमस्ट्री विभाग के सामने वाले ग्राउंड में पीजी वोकेशनल कोर्स के लिए एक दस मंजिला भवन बनाया जायेगा. इसको लेकर […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पीजी विभाग रानीघाट में शिफ्ट होंगे. रानीघाट में तीन दस मंजिला भवन बनाये जाने की योजना है. इसके अतिरिक्त पीजी के वोकेशनल विभाग साइंस कॉलेज में शिफ्ट करेंगे. साइंस कॉलेज केमस्ट्री विभाग के सामने वाले ग्राउंड में पीजी वोकेशनल कोर्स के लिए एक दस मंजिला भवन बनाया जायेगा.
इसको लेकर विवि का वर्क्स डिपार्टमेंट प्रस्ताव बना रहा है. जल्द ही ये प्रस्ताव बिहार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को भेजा जायेगा. फिलहाल ज्यादातर पीजी विभाग दरभंगा हाउस में चल रहे हैं. वहीं कुछ विभाग अलग-अलग कॉलेजों में शरण लिये हुए हैं.
पीजी विभागों में जगह की भारी कमी : पटना विश्वविद्यालय में पीजी विभाग ज्यादातर दरभंगा हाउस में ही चल रहे हैं. यहां सोशल साइंस व मानविकी फैकल्टी के सारे विषयों के विभागों के साथ-साथ कॉमर्स फैकल्टी का एप्लाइंड इकोनोमिक्स एंड कॉमर्स विभाग भी चल रहे हैं.
हैरिटेज भवन होने के बाद भी भवन की हालत है खस्ता, एक क्लास रूम में होती है तीन विषयों की पढ़ाईवहीं साथ ही उनसे जुड़े पीजी वोकेशनल कोर्स भी इन्हीं के विभागों में जैसे-तैसे चल रहे हैं. पीजी डिप्लोमा कोर्स भी चल रहे हैं. हेरिटेज भवन होने के बाद भी भवन की हालत खस्ता है. दरभंगा हाउस में स्थिति यह है कि वहां एक क्लासरूम में तीन-तीन विषयों की पढ़ाई शिफ्ट वाइज करनी पड़ती है.
जगह की भारी कमी है. वहीं इस वजह से वहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि भवन हेरिटेज है, बरामदे हवादार है लेकिन सुविधाएं नगण्य हैं. ट्वायलेट्स तक बहुत कम हैं. वहीं इसमें मंदिर होने की वजह से बाहरी क्षेत्र में बार-बार अतिक्रमण हो जाता है. पार्किंग अव्यवस्थित है. पार्क सूख गये हैं. आस-पास गंदगी का अंबार रहता है. छात्रों को असहजता महसूस होती है. इसके अतिरिक्त सोशल साइंस वाणिज्य कॉलेज में चल रहे हैं.
भूगोल पटना कॉलेज में. साइंस के पीजी विभाग साइंस कॉलेज के ही यूजी विभागों के आस-पास चल रहे हैं. पीजी लॉ पटना लॉ कॉलेज में, एमएड पटना ट्रेनिंग कॉलेज में चल रहे हैं.
अब सुबह सात बजे और देर शाम तक चलेंगे क्लास : पटना विश्वविद्यालय में पीजी के साथ ही यूजी में भी जगह की भारी कमी है. अत: अब पीयू में सुबह सात बजे से ही क्लास चलेंगे. अभी आठ या साढ़े आठ से क्लास शुरू होते थे. सुबह में वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं होंगी. वहीं 11 बजे से जनरल कोर्स की कक्षाएं होंगी. अब पीयू में सुबह सात से शाम सात बजे तक क्लास चलेंगे.
पीजी में जगह की समस्या को दूर करने के लिए विवि के द्वारा इसके लिए रानीघाट में दस मंजिला तीन भवन व साइंस कॉलेज पीजी वोकेशनल कोर्स के लिए दस मंजिला एक भवन बनाने की योजना है. डिमांड हम सरकार से करने जा रहे हैं. प्रस्ताव बनाये जा रहे हैं. डीपीआर तैयार की जायेगी और उसे सरकार को भेजेंगे.