अमित शाह के निर्देश पर NDA सहयोगियों में उभरे मतभेद दूर करने को रात्रि भोज में जुटेंगे गठबंधन दलों के नेता

पटना : अगले वर्ष 2019 में होनेवाले आम चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रमुख अमित शाह ने सहयोगी दलों से संपर्क साधने का अभियान चलाया है. इसके तहत सहयोगी दलों के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों समेत पार्टी नेताओं के लिए भव्य भोज का आयोजन करने का निर्देश भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 9:35 AM

पटना : अगले वर्ष 2019 में होनेवाले आम चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रमुख अमित शाह ने सहयोगी दलों से संपर्क साधने का अभियान चलाया है. इसके तहत सहयोगी दलों के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों समेत पार्टी नेताओं के लिए भव्य भोज का आयोजन करने का निर्देश भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिया है. इस मौके पर पार्टी की आलोचना करनेवाले या उभरे मतभेदों को व्यक्त कर रहे नेताओं से मुलाकात कर गठबंधन की मजबूती पर बल दिया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष ने बिहार की राजधानी पटना में सात जून को राजग के सभी सहयोगी दलों के नेताओं के लिए भव्य भोज का आयोजन करने का निर्देश दिया है. इस भोज में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान तथा केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा हिस्सा लेंगे. इस संबंध में पार्टी के एक नेता ने कहा है कि भाजपा महासचिव और पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय और राजग के अन्य सहयोगी अरुण कुमार भी भोज में हिस्सा लेंगे. रात्रि भोज में शामिल होने के लिए राजग के सभी विधायकों, विधान पार्षदों और बिहार के सांसदों को आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version