रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : अब रविवार को भी बिहार में इन जगहों पर खुला रहेगा रिजर्वेशन काउंटर
पटना:पूर्व मध्य रेलवेकेदानापुर रेल मंडल के प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा की रेल उपभोक्ताओं की सुविधाओं के मद्देनजर डुमरांव, बिहटा, फुलवारीशरीफ, गुलजारबाग, राजगीर एवं बिहारशरीफ में रविवार को भी रिजर्वेशन कार्यालय खुला रखने का निर्णय लिया गया है. अभी तक इन स्टेशनों में रविवार को रिजर्वेशन आॅफिस बंद रहता था, जिससे उस क्षेत्र के […]
पटना:पूर्व मध्य रेलवेकेदानापुर रेल मंडल के प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा की रेल उपभोक्ताओं की सुविधाओं के मद्देनजर डुमरांव, बिहटा, फुलवारीशरीफ, गुलजारबाग, राजगीर एवं बिहारशरीफ में रविवार को भी रिजर्वेशन कार्यालय खुला रखने का निर्णय लिया गया है. अभी तक इन स्टेशनों में रविवार को रिजर्वेशन आॅफिस बंद रहता था, जिससे उस क्षेत्र के यात्रियों को तत्काल टिकट लेने में असुविधा के साथ-साथ छुट्टी के दिनों का बेहतर उपयोग करने में असुविधा का सामना करना पड़ता था. अब इन स्टेशनों पर दिनांक 09/06/18 से प्रभावित आदेशनुसार प्रत्येक रविवार को सुबह 08:00 बजे से 14:00 बजे तक रिजर्वेशन आॅफिस खुला रहेगा तथा प्रत्येक शनिवार को 14:00 बजे से 20:00 बजे तक बंद रहेगा.
रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया की मंडल नित नये आयाम स्थापित करते हुए भारतीय रेल के आधरभूत संरचना एवं वित्तीय प्रगति में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाते हुए चहुर्मुखी विकाश की ओर रेलवे अग्रसर है. मुख्यतः यात्री सुविधाओं का समयानुसार निरंतर समीक्षा एवं विकासात्मक कार्य, स्टेशनों एवं रेल परिसर की साफ-सफाई, पानी-बिजली के दुरूपयोग को रोकना, ट्रैकों के शत-प्रतिशत सीमित अवधि में रख-रखाव, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मूलभूत सुविधाओं का उन्नयनिकरण, कर्मचारियों के व्यक्तिगत सुविधाओं का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकताओं में हैं. इन सब सुविधाओं से रेल यात्रियों को काफी फायदा हो रहा है.