14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रैक्टिकल परीक्षा में पैसे की मांग, हॉस्टल में छापेमारी

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित नर्गिंस स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा में पास कराने के लिए रुपये मांगे जाने की शिकायत लेकर बुधवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण के पास लालजी टोला निवासी युवक पहुंचा. युवक ने अधीक्षक से शिकायत की रिश्तेदार यहां जीएनएम की छात्रा है. उससे प्रैक्टिकल परीक्षा पास […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित नर्गिंस स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा में पास कराने के लिए रुपये मांगे जाने की शिकायत लेकर बुधवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण के पास लालजी टोला निवासी युवक पहुंचा.
युवक ने अधीक्षक से शिकायत की रिश्तेदार यहां जीएनएम की छात्रा है. उससे प्रैक्टिकल परीक्षा पास कराने के लिए नौ हजार रुपये की मांग की गयी है. इस शिकायत के बाद अधीक्षक ने नर्सिंग स्कूल के छात्रावास में छापेमारी करायी, लेकिन शिकायत सिद्ध नहीं हो पाया.
हालांकि, अधीक्षक ने आगे छानबीन की बात कही. अधीक्षक ने बताया कि शिकायतकर्ता के कहने पर वार्डन से जांच करायी गयी, लेकिन शिकायत सही नहीं मिली. इधर, छापेमारी के बाद शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया. इसी बीच छात्रावास में हुई छापेमारी का विरोध करते हुए छात्राएं अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय पहुंच हंगामा किया.
हालांकि, अधीक्षक ने समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. नर्सिंग स्कूल की प्राचार्या गीता साह ने बताया कि जिस समय क्लास चल रहा था, उसी समय छापेमारी की गयी. प्राचार्या ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें