ट्रक के धक्के से पिता की गयी जान, पुत्र घायल
फुलवारीशरीफ : पटना के गौरीचक बाजार में पटना-गया मेन रोड पर मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में पिता संत चौधरी (58 वर्ष) की मौत हो गयी , जबकि पुत्र गोपाली चौधरी (25 वर्ष) जख्मी हो गया . घायल गोपाली चौधरी का इलाज कराया जा रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही […]
फुलवारीशरीफ : पटना के गौरीचक बाजार में पटना-गया मेन रोड पर मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में पिता संत चौधरी (58 वर्ष) की मौत हो गयी , जबकि पुत्र गोपाली चौधरी (25 वर्ष) जख्मी हो गया . घायल गोपाली चौधरी का इलाज कराया जा रहा है.
उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब फतेहपुर निवासी पिता-पुत्र बाइक से देर रात घर लौट रहे थे तभी गौरीचक बाजार में सेंट्रल बैंक के सामने बेलगाम ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार पिता की मौत हो गयी,जबकि पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद भाग रहे ट्रक के चालक और खलासी को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने ट्रकचालक और खलासी की जमकर पिटाई दी, जिससे उनका सिर फट गया.
पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक फतेहपुर निवासी दुखन चौधरी के पुत्र संत चौधरी ताड़ी का कारोबार करते थे. बेटे के साथ ताड़ी बेचकर ही देर रात घर बाइक से लौट रहे थे. बाइक संत चौधरी का पुत्र गोपाली चौधरी ही चला रहा था.
दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे संत चौधरी ट्रक के पहिये के नीचे चले गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्र गोपाली चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के के बाद लोगों की जुटी भीड़ ने दोनों की पहचान करके पुलिस और परिजनों को खबर की.
इधर, दुर्घटना के बाद ट्रकचालक फरार होने लगा, जिसे ग्रामीण खदेड़ कर पकड़ लिया. मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस ने आक्रोशित भीड़ के चंगुल से चालक -खलासी को छुड़ाकर उनकी जान बचायी. थानेदार संजय ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.