पटना : स्टेशनों के अलावा मोहल्लों में भी हो आरक्षण टिकट काउंटर

पटना : पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के पटना जंक्शन से रोजाना डेढ़ लाख यात्रियों की आवाजाही है. लेकिन, आरक्षण टिकट बुकिंग की सुविधा सिर्फ रेलवे स्टेशनों पर ही है. दिल्ली की तर्ज पर राजधानी पटना में भी मोहल्ला स्तर पर आरक्षण टिकट काउंटर की सुविधा मुहैया करायी जाये. इसको लेकर विधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 5:18 AM
पटना : पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के पटना जंक्शन से रोजाना डेढ़ लाख यात्रियों की आवाजाही है. लेकिन, आरक्षण टिकट बुकिंग की सुविधा सिर्फ रेलवे स्टेशनों पर ही है. दिल्ली की तर्ज पर राजधानी पटना में भी मोहल्ला स्तर पर आरक्षण टिकट काउंटर की सुविधा मुहैया करायी जाये.
इसको लेकर विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने रेलमंत्री को पत्र भेज कर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की है. विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजधानी के अनिसाबाद, बेऊर, राजाबाजार, राजीव नगर, बोरिंग रोड, पटेल नगर, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, गायघाट, दीवान मोहल्ला, संपतचक, कैकटपुर आदि इलाकों में रहनेवाले लोगों को आरक्षण टिकट बुक कराने में काफी मशक्कत करना पड़ता है.
इन इलाकों में रहनेवालों की समस्या दूर करने के लिए इन क्षेत्रों में आरक्षण टिकट काउंटर खोला जाये. उन्होंने कहा कि पटना-इलाहाबाद, पटना-दरभंगा और पटना-सीवान के बीच एक-एक जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन शीघ्र कराया जाये. ताकि, उत्तर बिहार से पटना आने-जानेवालों को सहूलियत मिले.
रेलमंत्री को दिलाया ध्यान :
– पटना जिले में विधानसभा क्षेत्र स्तर पर चार-चार आरक्षण टिकट काउंटर खोले
– तीन जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन शीघ्र कराएं
– पाटलिपुत्र जंक्शन पर सुविधाओं का अभाव है, जिसे शीघ्र दूर करें
– दीघा हॉल्ट में यात्री सुविधामुहैया कराएं

Next Article

Exit mobile version