पटना : जांच में बाधा पहुंचाने वालों पर होगा मुकदमा : विजय
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि निजी आईटीआई की जांच चल रही है. जांच को कुछ लोग बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. जांच में बाधा पहुंचाने वाले संचालकों पर न सिर्फ कार्रवाई होगी, बल्कि उन पर मुकदमा भी होगा. ऐसे आईटीआई की मान्यता रद्द करने की भी […]
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि निजी आईटीआई की जांच चल रही है. जांच को कुछ लोग बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. जांच में बाधा पहुंचाने वाले संचालकों पर न सिर्फ कार्रवाई होगी, बल्कि उन पर मुकदमा भी होगा. ऐसे आईटीआई की मान्यता रद्द करने की भी अनुशंसा की जायेगी.
आईटीआई की जियो टैगिंग भी होगी. सिन्हा ने बताया कि 2013 से 17 के बीच खुले 485 आईटीआई और 2017-18 के बीच खोले गये 34 नये आईटीआई की जांच भारत सरकार की टीम कर रही है. जिलाधिकारी और एसपी से जांच टीम को पूरी सुरक्षा देने को कहा गया है. सिन्हा ने कहा कामगारों को 30 दिनों के अंदर कल्याण योजनाओं का लाभ मिल जाये, इसका निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.