पटना : तेजस्वी शपथ लें, उनका परिवार राजनीति में नहीं आयेगा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव में साहस है तो यह शपथपत्र दें कि उनके परिवार का कोई भी नया सदस्य राजनीति में नहीं आयेगा. तेजस्वी को यह मालूम है कि वह अपने परिवार व रिश्तेदार को राजनीति में आने से नहीं […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव में साहस है तो यह शपथपत्र दें कि उनके परिवार का कोई भी नया सदस्य राजनीति में नहीं आयेगा. तेजस्वी को यह मालूम है कि वह अपने परिवार व रिश्तेदार को राजनीति में आने से नहीं रोक सकते.
अगर ऐसा होगा तो उनके परिवार में ही फूट पड़ जायेगा. राजनीति में उनके परिवार वाले भी वैसी ही लालसा रखते है जिस प्रकार से वह राजनीति में आये हैं. राजनीति तो लालू परिवार के लिए जनसेवा नहीं, व्यवसाय के समान है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यह बता दें कि उनके परिवार और रिश्तेदारों में कुल कितने लोग राजनीति में हैं? जिसके घर में नये सदस्य का आगमन होते ही चुनावी सीट की बुकिंग शुरू हो जाती है, वह परिवारवाद पर छाती पीट रहा है. लालू परिवार के सदस्यों का राजनीति में सीधे प्रवेश मिलता है. जिस दल में लोकतंत्र नहीं वहां परिवारवाद ही चलता है.
तेजस्वी बताएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार से कौन राजनीति में सक्रिय है? नीतीश कुमार एक स्वतंत्रता सेनानी और वैद्य के पुत्र हैं. जेपी आंदोलन में जेल गये. उनके दृढ़संकल्प व संघर्ष के कारण बिहार की जनता उनके पीछे थी, तभी वह बिहार के सीएम बने. नीतीश कुमार सीधे सीएम नहीं बने हैं, पहले विधायक, फिर सांसद, फिर केंद्रीय मंत्री, तब बिहार के मुख्यमंत्री बने.