पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने सीएम से मांगा शपथपत्र

पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शपथपत्र पर यह लिखकर देने को कहा है कि उनका बेटा राजनीति में नहीं आयेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत दिवस एक कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा था कि राजनीति में आज-कल युवा नहीं दिख रहे. जो युवा हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 5:56 AM
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शपथपत्र पर यह लिखकर देने को कहा है कि उनका बेटा राजनीति में नहीं आयेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत दिवस एक कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा था कि राजनीति में आज-कल युवा नहीं दिख रहे. जो युवा हैं वे अपने बल पर नहीं अपने परिवार के बल पर राजनीति में बढ़ रहे हैं.
इस पर पलटवार करते हुए बुधवार को तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीटकर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि युवा राजनीति में परिवार की वजह से हैं. मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने कितने युवाओं को मौका दिया है. मुख्यमंत्री को खोखली और पलटीमार बातें बंद कर देनी चाहिए. और हां, आप स्टांप पेपर पर लिखकर दीजिए कि आपका बेटा राजनीति में नहीं आयेगा.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समझिए हमें जनता चुनकर भेजती है. ये राजतंत्र नहीं, लोकतंत्र है. इससे पहले नेता विरोधी दल ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 60 मिनट के भाषण में 45 मिनट तेजस्वी पर ही केन्द्रित रहते हैं. मुझ पर इतनाफोकस्ड कॉन्सेंट्रेशन रखने के लिए मैं नीतीश कुमार को सह्रदय धन्यवाद देता हूं.

Next Article

Exit mobile version