14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राष्ट्रीय स्तर पर मोदी और बिहार में नीतीश हैं एनडीए का चेहरा : रामविलास पासवान

पटना : एनडीए में किसी तरह की फूट नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा हैं. पिछले 12 साल से नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की जोड़ी राम और लक्ष्मण के रूप में कायम है. यह आगे भी बरकरार रहे. इनके नेतृत्व में […]

पटना : एनडीए में किसी तरह की फूट नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा हैं. पिछले 12 साल से नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की जोड़ी राम और लक्ष्मण के रूप में कायम है. यह आगे भी बरकरार रहे. इनके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ता रहेगा.
ये बातें केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहीं. वे बुधवार को पार्टी कार्यालय में दावत-ए-इफ्तार के आयोजन के अवसर पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी रोजादारों को बधाई दी. पासवान ने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचार से लड़ने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं. देश के मुसलमानों से कहा कि वे अपना एजेंडा रखें.
उसे जो पार्टी महत्व देगी उसका वे समर्थन करें. उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे सभी लोग जयप्रकाश के आंदोलन से निकलकर आये हैं. ऐसे में जेपी के प्रोडक्ट सांप्रदायिक नहीं हो सकते. दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें