तीनों संकायों में बेटियां टॉपर, रिजल्ट भी सुधरा, नीट में टॉप करने वाली कल्पना बनी साइंस टॉपर

आर्ट्स में पटना की प्रियांगी दूसरे, साइंस में मुस्तफा 8वें व कॉमर्स में शिखा 9वें स्थान पर पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार जहां ओवरऑल रिजल्ट में 17.71% का इजाफा हुआ है, वहीं तीनों संकायों की टॉपर लिस्ट में छात्राएं शीर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 6:16 AM
आर्ट्स में पटना की प्रियांगी दूसरे, साइंस में मुस्तफा 8वें व कॉमर्स में शिखा 9वें स्थान पर
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार जहां ओवरऑल रिजल्ट में 17.71% का इजाफा हुआ है, वहीं तीनों संकायों की टॉपर लिस्ट में छात्राएं शीर्ष पर रही हैं. यदि तीनों संकायों की टॉप थ्री को जोड़ कर शीर्ष नौ की सूची देखें, तो इसमें छह छात्राएं शामिल हैं.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) में देश भर में टॉप करने वाली शिवहर के वाईकेजेएम कॉलेज, तरियारी की कल्पना कुमारी साइंस की टॉपर हैं. वहीं मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की निधि सिन्हा कॉमर्स की टॉपर हैं. दोनों को 434 अंक मिले हैं. वहीं आर्ट्स में गोपालगंज निवासी व सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कुसुम कुमारी 424 अंक हासिल कर टॉपर बनी हैं.
आर्ट्स सबसे अधिक सुधरा : इस बार ओवरऑल रिजल्ट के साथ ही तीनों संकायों के रिजल्ट में भी सुधार हुआ है.इस बार ओवरऑल रिजल्ट 52.95% है. 2017 में यह 35.24% था. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आर्ट्स के रिजल्ट में सबसे अधिक 24.19% वृद्धि हुई है. कॉमर्स के रिजल्ट में 17.56% और साइंस के रिजल्ट में 14.60% वृद्धि हुई है.
कंपार्टमेंटल परीक्षा जुलाई में संभव
कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. बोर्ड की ओर से संभवत: जुलाई में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. अगस्त में रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. ताकि कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी कॉलेज में दाखिला मिल सके.
ऑनलाइन मार्कशीट व सर्टिफिकेट
परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों का मार्कशीट व सर्टिफिकेट बोर्ड की ओर से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा. नेशनल एकेडमी डिपॉजिटरी के सौजन्य से यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. विद्यार्थी जब चाहें अपने मार्कशीट व सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.
कंपार्टमेंटल वालों को डिवीजन नहीं
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट के डाटा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या शामिल की गयी है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी विद्यार्थी सफल रहे हैं, जो पूर्ववर्ती विद्यार्थी या कंपार्टमेंटल कैटेगरी में आते हैं. ऐसे परीक्षार्थियों को डिवीजन नहीं दिया गया है.
स्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 से
राज्य स्थित डिग्री कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड की ओर से 11 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. किसी भी साइबर कैफे, वसुधा केंद्र, मोबाइल या घर बैठे कंप्यूटर के माध्यम से 20 कॉलेजों में नामांकन के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं. इसमें बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के डाटा फीड किये गये हैं. रौल नंबर व पास करने का वर्ष फीड करते ही समुचित डाटा स्क्रीन पर आ जायेगा.
टॉप 10 में 4 गया के
रैंक नाम स्कूल मार्क्स
1 निधि सिन्हा आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर 434
2 माला कुमारी गया कॉलेज, गया 430
3 माेहम्मद निशात एआई कॉलेज, बिहारशरीफ 425
4 आरोही गुप्ता एचडी जैन कॉलेज, आरा 424
4 निकिता कुमारी गया कॉलेज, गया 424
5 प्रतीक कुमार एसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद 423
6 मोहम्मद फैसल डीके एसएस स्कूल, मधेपुरा 422
7 आशु आलम गया कॉलेज, गया 421
8 मोहम्मद परवेज मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर 420
9 शिखा कुमारी जेकेजी इंटर कॉलेज, पटना 419
9 श्रुतिका सिंह एसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद 419
10 सोनम कुमारी केएसटी कॉलेज, बिहारशरीफ 418
10 लामा मिर्जा गालिब कॉलेज, गया 418
10 आशना जेया सीएम कॉलेज, दरभंगा 418
टॉप 10 में 3 सिमुलतला के
रैंक नाम स्कूल मार्क्स
1 कल्पना कुमारी वाईकेजेएम कॉलेज, शिवहर 434
2 अभिनव आदर्श सिमुलतला आवासीय स्कूल 421
3 रुद्रेश राज वर्मा एसएआई कॉलेज, जमुई 420
4 रिशु राज गया कॉलेज, गया 415
4 सतीश धवन सिमुलतला आवासीय स्कूल 415
5 मार्तंड प्रकाश गया कॉलेज, गया 414
5 रिशु राज गया कॉलेज, गया 414
5 अदिति आर्य उर्दू हाईस्कूल, गोपालगंज 414
6 सौरभ प्रकाश एसवाई हाईस्कूल, शिवहर 413
7 विवेक गुप्ता बचन मिश्रा हाईस्कूल, गोपालगंज 412
7 मानसी हाईस्कूल जमुनाहा, गोपालगंज 412
7 प्रियंका कुमारी यूआर कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर 412
8 मुस्तफा रजा पटना मुसलिम हाईस्कूल 411
9 जितेंद्र कुमार जग्गुलाल मेहता हाईस्कूल, गया 410
9 जेल्सी सिंह सिमुलतला आवासीय स्कूल 410
9 रोहित कुमार बीएनएम कॉलेज, लखीसराय 410
10 कार्तिक कुमार एसएनएस कॉलेज, मोतिहारी 408
10 काव्या बर्णवाल एसके कॉलेज, लोहंडा, जमुई 408

Next Article

Exit mobile version