स्पेन के बार्सिलोना और मैड्रिड की तर्ज पर स्मार्ट बनेगा पटना

दौरे से लौट कर दी जानकारी पटना : स्पेन के बार्सिलोना और मैड्रिड की तर्ज पर पटना भी स्मार्ट बनेगा. इसके लिए यहां से प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर सहित चार अधिकारी स्पेन के दौरे पर गये थे. बार्सिलोना और मैड्रिड की बेहतरीन व्यवस्था से रू-ब-रू होकर लौटे अधिकारियों ने राजधानी में भी उसी तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 7:46 AM
दौरे से लौट कर दी जानकारी
पटना : स्पेन के बार्सिलोना और मैड्रिड की तर्ज पर पटना भी स्मार्ट बनेगा. इसके लिए यहां से प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर सहित चार अधिकारी स्पेन के दौरे पर गये थे.
बार्सिलोना और मैड्रिड की बेहतरीन व्यवस्था से रू-ब-रू होकर लौटे अधिकारियों ने राजधानी में भी उसी तरह की व्यवस्था बनाने की योजना बनायी है. खास बात यह है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ‘कमांड एंड कंट्रोल’ सिस्टम पर 160 करोड़ रुपये खर्च होने थे, परंतु अब इसकी लागत बढ़ गयी है. नयी योजना के अनुसार ‘कमांड एंड कंट्रोल’ सिस्टम पर 240 रुपये खर्च करने होंगे.
दरअसल प्रस्तावित नये प्रोजेक्ट में कई नये फीचर जोड़ दिये गये हैं. गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद किशोर ने नयी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की.
‘कमांड एंड कंट्रोल’ सिस्टम का फिर निकलेगा टेंडर : प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद, नगर निगम के मुख्य अभियंता अशोक कुमार सिंह और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम करने वाली स्पेन की कंपनी इजिप्टा के एक प्रतिनिधि के साथ वह खुद स्पेन के दौरे पर थे.
छह दिवसीय दौरे के दौरान स्पेन के बार्सिलोना और मैड्रिड शहर को ठीक से देखने का मौका मिला. यहां नागरिक सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं की तर्ज पर पटना में भी काम होगा. ‘कमांड एंड कंट्रोल’ सिस्टम में होने वाले कामों में थोड़ा बदलाव किया गया है. पहले इसकी लागत 160 करोड़ तय थी, परंतु अब यह बढ़ कर 240 करोड़ रुपये हो गयी है.
इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट भी
प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद किशोर ने बताया कि रामाचक बैरिया इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रोजेक्ट लगेगा.
यहां कचरे से खाद, बिजली, बायो गैस आदि तैयार होगा. कुल मिला कर कचरे को बेकार नहीं होने दिया जायेगा. उससे विभिन्न तरह की चीजों को तैयार किया जायेगा, जिनका बाद में इस्तेमाल होगा. स्पेन में सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट सिस्टम भी देखा गया है. उसी तर्ज पर यहां भी काम होगा. आनंद किशोर ने यह भी बताया कि आरएसटीडी चिप डस्टबिन में लगाये जायेंगे. डस्टबिन भर जायेगा तो इसका इंडिकेशन कंट्रोल रूम को मिलेगा. इसके बाद टीम कूड़ा उठायेगी.
नगर निकायों को मिलेगा लाभ
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद किशोर ने बताया कि दौरे के दौरान स्पेन का एक खास सॉफ्टवेयर गिफ्ट में मिला है. इसको यहां के नगर निकायों को दिया जायेगा. अपने हिसाब से थोड़ा परिवर्तन करना होगा.
सभी नगर निकाय एक-दूसरे की व्यवस्थाओं को देख सकेंगे. इसके अलावा, शहर में बेल्ट्रॉन 1100 सीसीटीवी लगाने वाला है. अब ये सीसीटीवी कैमरे स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगेंगे. इसका भुगतान भी स्मार्ट सिटी परियोजना से ही होगा.

Next Article

Exit mobile version