बिहार की सियासत तेज : दिल्ली में एनडीए की डिनर पार्टी से पहले तेजस्वी व राहुल की टी हुई पार्टी
बिहार की सियासत तेजी से चुनावी रंग में रंगती जा रही है. पटना में गुरुवार की शाम में एनडीए की डिनर पार्टी से चंद घंटे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की टी पार्टी हो गयी. तेजस्वी यादव ने करीब 40 मिनट तक दिल्ली में राहुल गांधी के […]
बिहार की सियासत तेजी से चुनावी रंग में रंगती जा रही है. पटना में गुरुवार की शाम में एनडीए की डिनर पार्टी से चंद घंटे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की टी पार्टी हो गयी. तेजस्वी यादव ने करीब 40 मिनट तक दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बिहार की वर्तमान की राजनीतिक स्थिति और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया. दोनों नेता जल्द ही अगली बैठक करेंगे.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार रणनीति, उम्मीदवार चयन, एजेंडा सेटिंग और केंद्र की विफल योजनाओं को चुनावी मुद्दा बनाने के बारे में बारे में विचार विमर्श किया. तेजस्वी प्रसाद यादव ने राहुल गांधी से बिहार में संविधान बचाओ न्याय यात्रा, उपचुनाव में जीत और महागठबंधन को लेकर भी चर्चा की.