Advertisement
खगौल : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला रेलकर्मी गिरफ्तार
चार युवकों से साढ़े सात लाख रुपये ठगे खगौल : रेलकर्मी ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये ठग लिये. पहले तो ठग ने पैसे लौटाने के लिए कहा, लेकिन बाद में वह मुकर गया, तो पीड़ितों ने खगौल थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी. संजय,कुश, उपेंद्र व विनय ने […]
चार युवकों से साढ़े सात लाख रुपये ठगे
खगौल : रेलकर्मी ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये ठग लिये. पहले तो ठग ने पैसे लौटाने के लिए कहा, लेकिन बाद में वह मुकर गया, तो पीड़ितों ने खगौल थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी.
संजय,कुश, उपेंद्र व विनय ने बताया कि हमलोग पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते थे. इस दौरान एक दोस्त से पता चला कि दानापुर डीआरएम कार्यालय के एकाउंट विभाग में कार्यरत अमरेंद्र कुमार सिन्हा पैसे लेकर नौकरी दिलाते हैं. हमलोग सभी डीआरएम कार्यालय जाकर अमरेंद्र कुमार सिन्हा से मिले.
इसके बाद पांच लाख रुपये में रेलवे के स्वास्थ्य विभाग में प्रति व्यक्ति को नौकरी लगाने का सौदा तय हुआ. हमलोगों ने पहली बार चेक दिया, तो उसने चेक वापस करते हुए कहा कि अधिकारियों को पैसे देने हैं, नकद चाहिए.
नौ दिसंबर, 2016 को दो लाख रुपये, 16 दिसंबर, 2016 को ढ़ाई लाख रुपये और 23 जनवरी, 2017 को तीन लाख रुपये दिये. कुल साढ़े सात लाख रुपये तीन किस्तों में नकद दिये गये. संजय कुमार, पिता राम कृपाल सिंह, पटना सिटी, कुश कुमार, पिता रमन कांत, पुरानी कंकड़बाग, रोड नंबर 24, पत्रकार नगर ने तीन लाख रुपये दिये. विनय कुमार, पिता गोरखनाथ इटाढ़ी, बक्सर ने दो लाख दिये. उपेंद्र कुमार, पिता शिव कुमार राम, नयी मस्जिद, पालीगंज ने ढ़ाई लाख रुपये दिये. उन्होंने बताया कि रुपये लेने के बाद अमरेंद्र गायब हो गया. उसके मोबाइल नंबर पर बात होती थी.
हमलोग उसे बोलते थे कि आगे का प्रोसेस करिये, तो आज- कल बोल कर टाल देता था. इससे हमलोगों को शंका हुई, तो हमलोगों ने योजना बनाकर उसे और रुपये देने के लिए बुलाया और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पीड़ितों ने बताया की नौकरी की लालच में कर्ज व जमीन बेचकर पैसे दिये. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि चार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये ठगी के आरोप में रेलकर्मी अमरेंद्र कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement