पटना : सोनपुर से पकड़ाया डकैतों का गैंग, सात गिरफ्तार, तीन बाइकें बरामद
पटना : बाइक चोरी और घरों में डकैती डालने वाले एक खास गैंग को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग सोनपुर का है. यह गैंग जेपी सेतु के रास्ते पटना आता था. घटना को अंजाम देने के बाद वापस सोनपुर चला जाता था. इसी गैंग ने पिछले 31 मई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र […]
पटना : बाइक चोरी और घरों में डकैती डालने वाले एक खास गैंग को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग सोनपुर का है. यह गैंग जेपी सेतु के रास्ते पटना आता था.
घटना को अंजाम देने के बाद वापस सोनपुर चला जाता था. इसी गैंग ने पिछले 31 मई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नोट्रेडम स्कूल के पास से एक बाइक चोरी की थी. यह बाइक जज के पेशकार संजय कुमार की थी. बाइक चोरी होने के बाद संबंधित कोर्ट के जज ने पटना पुलिस के एसएसपी को तलब किया था. जल्द कार्रवाई करने को कहा था.
इसके बाद से ही पुलिस इस गैंग को ट्रेस करने में जुटी थी. पुलिस ने नोट्रेडम स्कूल के पास लगे एक शोरूम से सीसीटीवी फुटेज निकलवाया. इस दौरान दो अपराधी बाइक चोरी करते देखे गये. पुलिस ने दोनों की तस्वीर निकलवायी. उसे सभी थानों पर भेज कर छानबीन शुरू की.
अंतत: काफी छानबीन के बाद यह गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरोह के सभी सात सदस्यों को रुपसपुर थाना क्षेत्र के कुसुमपुरम कॉलोनी वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि गोलू कुमार और नीरज ने बाइक की चोरी की थी. उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद की गयी हैं. पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है.
राघोपुर में छिपाते थे बाइक
राघोपुर दियारा अपराधियों और चोरी के सामान को छिपाने के लिए पनाहगार माना जाता है. यह गैंग भी चोरी की गयी बाइकों को राघोपुर दियारा में ही छिपाता था. या तो बाइक के पार्ट खोल कर उन्हें बेचा जाता था या फिर दूसरे जिले में पांच हजार रुपये में बाइक बेच दी जाती है. पेशकार की चोरी की गयी बाइक को भी इन लोगों ने बेच दिया था. पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है. नीरज पहले भी जेल जा चुका है.
ये हुए गिरफ्तार
नीरज कुमार, (सोनपुर, छपरा), गोलू कुमार (नजरमिरा, छपरा), विपिन कुमार (दुधैला, छपरा), बैजू (संवरपुर दियरा, छपरा), काली चरण (चित्रसेनपुर, छपरा), प्रिंस राज (जहांगीरपुर, छपरा), मोहम्मद दानिश (कश्मर नवादा, छपरा)
ये चीजें हुईं बरामद
दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 8 मोबाइल, लूट की 3 बाइकें