17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट में देरी से नाराज छात्रों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज में जड़ा ताला, प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

पटना : परीक्षा परिणाम में हो रही देरी से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज में ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा भीकिया. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा पूरा होने के कई महीनों बाद भी अब तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. इस बीच पूरे कॉलेज परिसर […]

पटना : परीक्षा परिणाम में हो रही देरी से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज में ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा भीकिया.

छात्रों का आरोप है कि परीक्षा पूरा होने के कई महीनों बाद भी अब तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. इस बीच पूरे कॉलेज परिसर मेंभगदड़ जैसा माहौल उतपन्न हो गया. छात्रों का कहना है कि परीक्षा परिणाम में हो रहे देरे से कॉलेज में पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

वहीं, इससे पहले दूसरे दिन भी इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटियाें को लेकर छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में प्रदर्शन किया. छात्र परीक्षासमिति के कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा रहे थे.

विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारीकिया था. उसके बाद गुरुवार को नाराज छात्रों ने हंगामा करते हुए जमकर उपद्रव मचाया था.

छात्रों का आरोप है कि कॉपी की जांच में गड़बड़ी हुई है.छात्रों की मांग है कि कॉपियों की पुन: जांच करायी जाये. छात्रों ने परीक्षा समिति के गेट को भी तोड़ दिया था.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालयपहुंचे कई छात्रों ने आरोप लगाया है कि थ्योरी में उन्हें निर्धारित अंक से ज्यादा अंक दिये गये हैं. वहीं, कई छात्रों का कहना है कि उन्हें जिस विषय सेपरीक्षा दी थी, अंक उस विषय में न देकर किसी और विषय में दे दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें