पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में यौन उत्पीड़न के मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की चुप्पी को लेकर पर कटाक्ष किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में सत्ताधारी दल के नेता और सरकार के पदाधिकारी शामिल हैं. तेजस्वी का कहना है कि बालिका गृह में यौन उत्पीड़न की इतनी बड़ी घटना हो जाती है फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी चुप बैठे रहते हैं. पूरे मामले में कोई कुछ नहीं कहता है. इससे साफ होता है कि मामले में सरकार की नीयत साफ नहीं है. बालिकाओं के ऊपर हुए अत्याचार में सरकार के लोग भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री मामले का खुलासा करने में इसलिए डर रहे हैं कि कहीं सत्ताधारी दलों के नेताओं और पदाधिकारियों पर कोई आंच न आ जाये. तेजस्वी का दावा है कि इस बालिका गृह से लड़कियों को रसूखदारों के घर भेजा जाता था. एनजीओ के मालिक का संपर्क एक राजनीतिक दल से भी है.
बालिका गृह मामले में सत्ताधारी नेता भी शामिल : तेजस्वी यादव
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में यौन उत्पीड़न के मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की चुप्पी को लेकर पर कटाक्ष किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में सत्ताधारी दल के नेता और सरकार के पदाधिकारी शामिल हैं. तेजस्वी का कहना है कि बालिका गृह में यौन उत्पीड़न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement