सुबह लालू से मिले मांझी, उपेंद्र को दिया साथ आने का ऑफर

पटना : 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने चुनावी रणनीति की पहल शुरू कर दी है. शुक्रवार की सुबह में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले. दोपहर को मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया. इसके कुछ ही घंटे बाद नेता विरोधी दल तेजस्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 4:23 AM

पटना : 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने चुनावी रणनीति की पहल शुरू कर दी है. शुक्रवार की सुबह में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले. दोपहर को मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया. इसके कुछ ही घंटे बाद नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी उपेंद्र कुशवाह को साथ आने की बात कह कर बिहार की राजनीतिक का तापमान बढ़ा दिया. पूर्वाह्न में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लालू आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे.

यहां लौटने के बाद उनका कहना था कि वह बीमार लालू प्रसाद का हालचाल लेने गये थे. हालांकि, कुछ देर बाद ही मांझी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो जाना चाहिए. इसके लिए उनको मुख्यमंत्री पद की दावेदारी छोड़नी होगी. अगले विधानसभा में तेजस्वी सीएम पद के उम्मीदवार हैं. मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को एनडीए के भोज में शामिल नहीं हुए थे. मांझी के बयान शुक्रवार की शाम में तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी केंद्रीय केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की बात कह कर इस संभावना को और मजबूत बना दिया.

Next Article

Exit mobile version