हिंदू-मुस्लिम मिल कर करें देश व राज्य का विकास : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार और देश की एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए काम कर रही है. हिंदू-मुस्लिम व अन्य सभी धर्म-संप्रदायों के लोग आपस में मिलजुल कर रहें तथा राज्य व देश के विकास में अपना योगदान दें. वे शुक्रवार को अंजुमन इस्लामिया हॉल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 4:23 AM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार और देश की एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए काम कर रही है. हिंदू-मुस्लिम व अन्य सभी धर्म-संप्रदायों के लोग आपस में मिलजुल कर रहें तथा राज्य व देश के विकास में अपना योगदान दें. वे शुक्रवार को अंजुमन इस्लामिया हॉल में दावत-ए-इफ्तार के मौके पर रोजेदारों को संबोधित कर रहे थे. वहीं, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए. हालांकि, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी इसमें शामिल हुए.

एनडीए के भोज में भी उपेंद्र कुशवाहा नहीं शामिल हुए थे. इस मौके पर लोगों को रमजान व रोजे के महत्व के बारे में बताया गया तथा देश व राज्य की तरक्की और भाइचारे की दुआ की गयी. इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदार के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, डॉ प्रेम कुमार, पशुपति कुमार पारस, विनोद नारायण झा, खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, राणा रणधीर सिंह, विधान परिषद के उपसभापति हारुण रशीद, विधान पार्षद नीरज कुमार, देवेश ठाकुर, नवल किशोर यादव, रालोसपा विधायक ललन

पासवान, भाजपा विधायक नितिन नवीन, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, जदयू प्रवक्ता अजय आलोक, सुनील कुमार सिंह, भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, अजफर शम्शी, लोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल आदि मौजूद थे. इफ्तार पार्टी का आयोजन सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा की ओर से किया गया था.

Next Article

Exit mobile version