यूपीए में रहते नीतीश तो 2019 में पीएम पद के होते उम्मीदवार

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी बोले पटना : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि नीतीश कुमार यूपीए में होते तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार होते. उन्होंने एनडीए में शामिल होकर बड़ी गलती की है. अब चुनाव आने तक पटना की गंगा में बहुत पानी बहेगा. माकपा महासचिव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 4:24 AM

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी बोले

पटना : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि नीतीश कुमार यूपीए में होते तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार होते. उन्होंने एनडीए में शामिल होकर बड़ी गलती की है. अब चुनाव आने तक पटना की गंगा में बहुत पानी बहेगा. माकपा महासचिव ने कहा कि भाजपा के चार साल के शासन में सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिला है. बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है. इसलिए भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी है. ऐसे में भ्रष्टाचार से बड़ा मुद्दा सांप्रदायिकता है. इसलिए 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए अन्य दलों से समझौता किया जा सकता है. शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में येचुरी ने कहा कि संघ के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी का जाना उनका व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन उन्हें बुलाया जाता तो वे नहीं जाते.
सभी राजनीतिक दलों में कई खामियां हैं. बिहार में भाजपा के जो भी विरोधी दल हैं लोकसभा चुनाव में माकपा उनका समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में हमारा पहला लक्ष्य आरएसएस और भाजपा को सत्ता से हटाना है. देश की जनता, एकता और अखंडता के लिए यह जरूरी है. येचुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के नाम पर प्रतियोगिता चल रही है. दोनों की मिलीभगत है कि वहां वामपंथ को अवसर नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version