11 मोबाइल व आपत्तिजनक सामान बरामद
एक आईएएस को अतिरिक्त प्रभार, दो को मिली प्रोन्नति पटना : राज्य सरकार ने श्रम संसाधन विभाग में नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक धर्मेन्द्र सिंह को इसी विभाग के बिहार कौशल विकास मिशन का अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वह 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके अलावा 2005 बैच के आईआरएस […]
एक आईएएस को अतिरिक्त प्रभार, दो को मिली प्रोन्नति
पटना : राज्य सरकार ने श्रम संसाधन विभाग में नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक धर्मेन्द्र सिंह को इसी विभाग के बिहार कौशल विकास मिशन का अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वह 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके अलावा 2005 बैच के आईआरएस अधिकारी आनंद कुमार की सेवा वापस उनके पैतृक विभाग नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय राजस्व विभाग (केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क) को सौंप दी गयी है. वर्तमान में वह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात थे. उनकी सेवा वापस करने से संबंधित आदेश केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के स्तर से भी जारी कर दिया गया है. उधर, राज्य सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को अपर सचिव रैंक (वेतनमान लेवल-12) में प्रोन्नति प्रदान की है.
इसमें मुजफ्फरपुर नगर निगम के निगम आयुक्त संजय दुबे और युवा कल्याण एवं खेल निदेशालय के निदेशक डॉ संजय सिन्हा शामिल हैं. ये दोनों अधिकारी 2008 बैच के हैं. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के दो पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसके तहत महिला विकास निगम की प्रशासी पदाधिकारी अंजु कुमारी को बिहार राज्य महिला आयोग में उप-सचिव और सीवान की वरीय समाहर्ता पूनम कुमारी को महिला विकास निगम का प्रशासी पदाधिकारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.