तापमान घटा, बारिश की संभावना
पटना : मौसम में बदलाव जारी है. दो दिन पहले जहां पारा चढ़ा हुआ था, वहीं शुक्रवार को मौसम ने राहत दी. तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिन भर बादल छाये रहने से लोगों ने […]
पटना : मौसम में बदलाव जारी है. दो दिन पहले जहां पारा चढ़ा हुआ था, वहीं शुक्रवार को मौसम ने राहत दी. तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिन भर बादल छाये रहने से लोगों ने राहत की सांस ली. दिन में कभी धूप तो कभी छांव का खेल चलता
रहा, हालांकि दिन में पुरवा हवा के कारण लोगों को उमस की परेशानी झेलनी पड़ी.
मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उमस से परेशानी होगी. इसके अलावा तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.