स्पाइस जेट की मुंबई फ्लाइट कोलकाता की जगह अब जायेगी पुणे

पटना : स्पाइस जेट की मुंबई से आने वाली फ्लाइट के मार्ग में एक जुलाई से परिवर्तन होगा. यह कोलकाता की जगह अब पुणे जायेगी. एक जुलाई से ही स्पाइस जेट की पटना-पुणे सेवा को भी एयरपोर्ट ऑथिरिटी की स्वीकृति मिल गयी है. 27 अक्तूबर तक के लिए यह इजाजत दी गयी है. स्पाइस जेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 4:35 AM

पटना : स्पाइस जेट की मुंबई से आने वाली फ्लाइट के मार्ग में एक जुलाई से परिवर्तन होगा. यह कोलकाता की जगह अब पुणे जायेगी. एक जुलाई से ही स्पाइस जेट की पटना-पुणे सेवा को भी एयरपोर्ट ऑथिरिटी की स्वीकृति मिल गयी है. 27 अक्तूबर तक के लिए यह इजाजत दी गयी है. स्पाइस जेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हसन ने बताया कि शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी इसे स्वीकृति दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार मुंबई से सुबह 8:55 में आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट SG376 अब कोलकाता की बजाय सुबह 9:55 में पुणे जायेगी. पुणे से फ्लाइट संख्या SG375 दोपहर 3:10 में पुणे से पटना आयेगी और 3:55 में कोलकाता जायेगी. 11 जून से एयरलाइंस पटना-पुणे और पुणे-पटना फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू कर देगी. टिकट का आरंभिक मूल्य 3 हजार होगा जो वर्तमान में चल रही पटना-पुणे सेवा की तुलना में कम होगा. विदित हो कि इस समय पटना से पुणे की केवल एक ही सीधी सेवा है जो रात 1:35 में आती है और 2:20 में जाती है.

Next Article

Exit mobile version