गैस सिलेंडर गोदाम में आग के बाद हुआ सीरियल ब्लास्ट, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम
पटना: पटनासिटी स्थित गैस सिलेंडरों के एक गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना है. माल सलामी थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास गणेश गैस एजेंसी के गोदाम में शनिवार अहले सुबह अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटे बढ़ने लगी. यह देख मुहल्ले के लोग भागने लगे, जिससे हालात भगदड़ जैसा […]
पटना: पटनासिटी स्थित गैस सिलेंडरों के एक गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना है. माल सलामी थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास गणेश गैस एजेंसी के गोदाम में शनिवार अहले सुबह अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटे बढ़ने लगी. यह देख मुहल्ले के लोग भागने लगे, जिससे हालात भगदड़ जैसा हो गया. घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचगयी है. इसके साथ ही मौके पर नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम भी पहुंच गयी है. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया है. आगजनी में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. धमाके की आवाज 4-5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. हादसे वाली जगह के आसपास मौजूद घरों के सीसे टूट गए. इस दौरान एक ट्रक भी जल गया.धमाके के साथ ही गैस सिलेंडर के टुकड़े हवा में उड़ रहे थे.धमाके के साथ ही गैस सिलेंडर के टुकड़े हवा में उड़ रहे थे. सिलेंडर के टुकड़े 200-400 मीटर दूर तक जा गिरे. गैस गोदाम के पास में एक केमिकल फैक्ट्री का गोदाम है. धमाके के साथ 15 सिलेंडर उस गोदाम में भी जा गिरे, जिससे वहां भी आग लग गई.
चश्मदीदों की माने तो सुबह यहां एक ट्रक गैस सिलेंडर लाया गया था. भरे हुए इन सिलेंडरों को एजेंसी के कर्मचारी ट्रक से उतार रहे थे. इसी दौरान लीक कर रहे एक सिलेंडर में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश करते इससे पहले ही आग फैल गई. जान बचाने के लिए गैस एजेंसी के कर्मचारी और ट्रक के ड्राइवर-खलासी दूर हट गए. देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई.दीदारगंज इलाके में आग लगने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहींसावधानी बरतते हुए लोगों को घटना स्थल से दूर किया जा रहा है.
गैस रिसाव से लगी आग
पटना सिटी के फायर ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हादसा गैस रिसाव के चलते हुआ था. किसी एक सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था. ट्रक के इंजन की गर्मी या फिर सायलेंसर से निकलने वाले गर्म धुएं से इसमें आग लगी जो तुरंत फैल गई.