Loading election data...

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता एलपी शाही का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर, CM नीतीश ने जताया शोक

पटना : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही का निधन हो गया है. उनका निधन शनिवार को अहले सुबह करीब 3 बजे दिल्ली एम्स में हुआ. एलपी शाही कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. उनका निधन 98 वर्ष की आयु में हुआ. एलपी शाही को तबीयत बिगड़ने पर सात जून को एम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 10:39 AM

पटना : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही का निधन हो गया है. उनका निधन शनिवार को अहले सुबह करीब 3 बजे दिल्ली एम्स में हुआ. एलपी शाही कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. उनका निधन 98 वर्ष की आयु में हुआ. एलपी शाही को तबीयत बिगड़ने पर सात जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार पटना में कल होगा. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना लाया जाएगा. वे मूल रूप से वैशाली जिला के साइन गांव के निवासी थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एलपी शाही के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
कौन थे एलपी शाही?
ललितेश्वर प्रसाद शाही बिहार के एक अनुभवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता थे. शाही 1980 में विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए, वे जनता पार्टी के जय नारायण प्रसादनिषाद को हराया. 1984 में वह मुजफ्फरपुर से संसद सदस्य बने. वह शिक्षा और संस्कृति मंत्री भी बने. उनके बेटे हेमंत शाही वैशाली से विधान सभा के सदस्य थे. हेमंत शाही की उनकी बहू वीना शाही पत्नी बिहार के सहकारी मंत्री थे.

Next Article

Exit mobile version