विरोध के बीच बिहार बोर्ड ने अंक पत्र की जांच के लिए समय दिया
पटना: इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस वर्ष अंक पत्रों में विसंगतियों को लेकर विद्यार्थियों के विरोधों का सामना कर रहे परीक्षा निकाय ने आज कहा कि प्रभावित छात्रों को 16 जून तक अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच का अवसर मुहैया कराया जा रहा है. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि […]
पटना: इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस वर्ष अंक पत्रों में विसंगतियों को लेकर विद्यार्थियों के विरोधों का सामना कर रहे परीक्षा निकाय ने आज कहा कि प्रभावित छात्रों को 16 जून तक अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच का अवसर मुहैया कराया जा रहा है.
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आवेदकों के कुछ मामलों में जांच में उनके कुछ अंक बढ़ सकते हैं और कुछ मामलों में घट भी सकते हैं. इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी यहां बीएसईबी कार्यालय के बाहर पिछले कुछ दिनों से धरना दे रहे हैं. उनमें से कई ने दावा किया है कि उन्होंने जेईई और नीट जैसी प्रतियोगिता परीक्षाएं पास कर ली हैं, लेकिन इंटरमीडिएट में कम अंक आने की वजह से काउंसेलिंग में हिस्सा लेने से वंचित रह सकते हैं.
भाजपा के वरिष्ट सांसद सीपी ठाकुर सहित कई नेताओं ने इसकी आलोचना की है. ठाकुर ने कहा कि बिहार में परीक्षा तंत्र अब भी खस्ताहाल है. बहरहाल परीक्षार्थियों के पिछले वर्ष जितना अंक आने या कुल अंक से ज्यादा अंक प्राप्त करने के मीडिया में आये कई मामलों का हवाला देते हुए बीएसईबी ने स्पष्ट किया कि यह उन्हीं उम्मीदवारों का है जिन्होंने अंक सुधारने के लिए इस बार फिर से परीक्षा दी थी.