पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही का निधन, आज अंतिम संस्कार
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही का शनिवार की अहले सुबह नयी दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वे 98 साल के थे. रविवार को पटना के दीघा घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके निधन पर सदाकत आश्रम में कांग्रेस का झंडा झुका दिया गया है. […]
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही का शनिवार की अहले सुबह नयी दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वे 98 साल के थे. रविवार को पटना के दीघा घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा.
उनके निधन पर सदाकत आश्रम में कांग्रेस का झंडा झुका दिया गया है. वैशाली जिले के साइन गांव के रहने वाले एलपी शाही स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था. 1952 में वे वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने. 1957 में श्रीकृष्ण सिंह के मंत्रिमंडल में उद्योग, खान, सामुदायिक विकास व तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे. 1984 में मुजफ्फरपुर से पहली बार सांसद बने और केंद्रीय शिक्षा व संस्कृति राज्यमंत्री बने.