16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लालू परिवार की कलह आयी सामने, तेज प्रताप बोले, तेजस्वी जिगर का टुकड़ा, पर पार्टी में घुसे असामाजिक तत्व

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार की कलह पहली बार सामने आयी है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी के नेताओं पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी मेरे जिगर का टुकड़ा है, लेकिन पार्टी में कुछ […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार की कलह पहली बार सामने आयी है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी के नेताओं पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी मेरे जिगर का टुकड़ा है, लेकिन पार्टी में कुछ असामाजिक तत्व घुस आये हैं.
वे भाई-भाई के बीच दरार पैदा करना चाहते हैं. पार्टी के ये असामाजिक तत्व जो कर रहे हैं और पार्टी में जो चल रहा है, उसे रोकने के लिए तेज प्रताप यादव अपनी जान भी दे देंगे. तेज प्रताप का कहना है कि राजद को कोई और नहीं, लालू प्रसाद ही चलाएं.
तेज प्रताप यादव ने शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे ट्वीट किया, ‘‘मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारिका चला जाऊं. अब ‘कुछेक’ चुग्लों (चुगलखोरों) को कष्ट है कि कहीं मैं किंगमेकर न कहलाऊं. ’’ इस पर उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी रीट्वीट कर उनको सीख दी. उपेक्षा और त्याग से भरे इस ट्वीट का पक्ष और विपक्ष के लोग मतलब ही निकाल रहे थे कि ट्वीट के चंद घंटे बाद ही तेज प्रताप यादव ने एक शिव मंदिर में बैठकर अपना बयान जारी कर दिया.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से अपनी बात इसलिए कह रहा हूं कि पार्टी में घुसे असामाजिक तत्व समझ जाएं. मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं. लेकिन संदेश कड़ा दे रहा हूं. तेज प्रताप ने मांग की कि राजद के सीनियर लीडर ऐसे लोगों को चिह्नित कर पार्टी से बर्खास्त करें.
तेज प्रताप ने कहा कि राजेंद्र पासवान जैसे नेता का पार्टी में सम्मान होना चाहिए, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने उनकी बात नहीं सुनी. राबड़ी देवी, लालू प्रसाद से बात की, तब जाकर राजेंद्र पासवान को पार्टी में जगह मिली. राजद के नेता फोन पर रिस्पॉन्स तक नहीं दे रहे हैं. वे यह कह देते हैं कि ऊपर से दबाव है. हम कुछ नहीं कर सकते. मेरा और परिवार के लोगों का नाम लेकर पार्टी के लोग गलत काम कर रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा, मैं भोले के मंदिर से यह बात कह रहा हूं. मम्मी हमेें बहुत प्यार करती हैं. पापा भी बहुत प्यार करते हैं. हम पार्टी में कुछ गलत नहीं होंने देंगे.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा राजद को कोई और नहीं लालू प्रसाद ही चलाएं
तेज प्रताप के आरोप
पार्टी में घुसे असामाजिक तत्व भाई-भाई के बीच दरार पैदा करना चाहते हैं
राजद के सीनियर लीडर ऐसे लोगों को चिह्नित कर बर्खास्त करें
राजद के नेता फोन पर रिस्पॉन्स तक नहीं दे रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें