रालोसपा की इफ्तार पार्टी आज, नीतीश कुमार और सुशील मोदी को न्योता
पटना : रालोसपा ने इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित एनडीए घटक दलों के नेताओं को न्योता दिया है.रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को अंजुमन इस्लामिया हॉल में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. इसमें रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा […]
पटना : रालोसपा ने इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित एनडीए घटक दलों के नेताओं को न्योता दिया है.रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को अंजुमन इस्लामिया हॉल में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. इसमें रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे.
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा नेता रामविलास पासवान सहित एनडीए के तमाम नेता आमंत्रित किये गये हैं. एनडीए के भोज में उपेंद्र कुशवाहा के शामिल नहीं होने के बाद राजनीति से जुड़े लोग इस बात का कयास लगा रहे हैं कि रालोसपा की इफ्तार पार्टी में कौन-कौन से नेता शामिल हो रहे हैं या नहीं.