पटना : तेजस्वी परिवार ने मल्लाह, निषाद व नोनिया को वोट बैंक समझा : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को यह बात समझ में आ रही होगी की स्वार्थ की राजनीति और जनसेवा के लिए की जा रही राजनीति में क्या फर्क होता है. स्वार्थ की राजनीति घर में महाभारत कराती है, जबकि जनसेवा की राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 8:34 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को यह बात समझ में आ रही होगी की स्वार्थ की राजनीति और जनसेवा के लिए की जा रही राजनीति में क्या फर्क होता है.
स्वार्थ की राजनीति घर में महाभारत कराती है, जबकि जनसेवा की राजनीति से जनता का भला होता है. सच तो यह है कि तेजस्वी यादव के परिवार ने डेढ़ दशक के शासनकाल में मल्लाह, निषाद, बिंद, बेलदार, तीयर, खुलवट, सुरहिया, गोढ़ी, वनपर, केवट एवं नोनिया समाज का उत्थान नहीं किया. इन जातियों का वोट लिया औरसत्ता का सुख भोगा. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वार्थ और परिवारवाद की राजनीति से दूर हैं.

Next Article

Exit mobile version