बिहार की सबसे बड़ी पार्टी अपने ही बोझ के नीचे धंसने वाली है : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी अपने ही बोझ के नीचे धंसने वाली है.चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के गिरते स्वास्थ्य और संगठन पर ढीली होती उनकी पकड़ के कारण राजद में शक्ति केंद्रों के बीच टकराव उसका आंतरिक मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 8:36 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी अपने ही बोझ के नीचे धंसने वाली है.चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के गिरते स्वास्थ्य और संगठन पर ढीली होती उनकी पकड़ के कारण राजद में शक्ति केंद्रों के बीच टकराव उसका आंतरिक मामला है, लेकिन सार्वजनिक जीवन में पारिवारिक स्वार्थ और व्यक्तियों को ऊपर रखने के दुष्परिणाम तो सामने आयेंगे ही.
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि जेएनयू में जो लोग गोमांस पार्टी करते हैं, देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक बयान देते हैं और कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए नारेबाजी करते हैं, उन्हें नक्सलियों, वामपंथियों के साथ-साथ कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version