मिशन-2019 की तैयारी में जुटी पार्टी, नेताओं की आज लगेगी पाठशाला, दिये जायेंगे टिप्स, 11 जुलाई को पटना आयेंगे शाह

पटना : भाजपा सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों सहित मंच व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के लिए पाठशाला लगायेगी. इसमें मिशन 2019 को लेकर टिप्स दिये जायेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित पार्टी के अन्य प्रमुख नेता टिप्स देंगे. पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 8:47 AM
पटना : भाजपा सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों सहित मंच व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के लिए पाठशाला लगायेगी. इसमें मिशन 2019 को लेकर टिप्स दिये जायेंगे.
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित पार्टी के अन्य प्रमुख नेता टिप्स देंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के होने वाले दौरे के पूर्व पार्टी सभी टास्क पूरा कर लेना चाहती है.
बताया जा रहा है कि पाठशाला में बूथ स्तर तक पहुंच, पन्ना प्रमुख की प्रभावकारी भूमिका सहित पार्टी के महासंपर्क अभियान पर विस्तार से चर्चा होगी. पार्टी का स्पष्ट मानना है कि और बूथ जीतो, चुनाव जीतो. पार्टी लोकसभा की सभी 40 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं को सिर्फ पाठ ही नहीं पढ़ाया जायेगा, बल्कि अब तक सौंपे गये टास्क को लेकर फीडबैक भी लिया जायेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता पहले इन कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे. महासंपर्क अभियान पर भी चर्चा होगी.
अमित शाह 11 जुलाई को आयेंगे पटना
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर पटना आयेंगे. काफी समय से उनका पटना दौरा टल रहा था. पहले वे तीन दिवसीय दौरे पर आनेवाले थे, लेकिन अब वे एक दिन के लिए ही यहां आयेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय को उनके दौरे की जानकारी दे दी गयी है. वे पार्टी के प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उनकी मुलाकात हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version