पटना : अब नक्सलियों के खिलाफ होगी आतंकियों की तरह कार्रवाई

पटना : नक्सलियों की पूरी तरह से सफाये के लिए बिहार समेत अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों में व्यापक स्तर पर अभियान शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. इसके तहत अब नक्सलियों के खिलाफ आतंकियों की तरह ही कार्रवाई की जायेगी. यानी उनके खिलाफ राष्ट्र विरोधी मामले दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 8:53 AM
पटना : नक्सलियों की पूरी तरह से सफाये के लिए बिहार समेत अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों में व्यापक स्तर पर अभियान शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. इसके तहत अब नक्सलियों के खिलाफ आतंकियों की तरह ही कार्रवाई की जायेगी.
यानी उनके खिलाफ राष्ट्र विरोधी मामले दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. ठीक उसी तरह से जैसे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इनके खिलाफ आतंकियों की तरह मुकदमा दर्ज होने पर मामले की जांच एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) भी करेगी. एनआईए भी इनके मामलों को दर्ज कर पूरी जांच करेगी. इससे जांच की प्रक्रिया सख्त हो जायेगी. और सामान्य कैदियों को मिलने वाली कई सहूलियतें इन्हें नहीं मिलेंगी.
इनके खिलाफ आतंकियों के समान राष्ट्र विरोधी धाराओं में मामला दर्ज कर की जायेगी छानबीन
एनआईए भी नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आतंकियों की तरह ही करेगी जांच
नक्सलियों के बड़े नेताओं के खिलाफ खासतौर से आतंकियों की तरह कार्रवाई करने की तैयारी शुरू
नयी दिल्ली में हुई बैठक में दिये गये निर्देश
हाल में नयी दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय में इस मामले को लेकर विशेष बैठक हुई थी, जिसमें मंत्रालय ने नक्सलवाद के सफाये के लिए यह ठोस कदम उठाने का आदेश बिहार जैसे दूसरे अन्य अति नक्सल प्रभावित राज्यों को दिया है.
इस बैठक में सभी संबंधित राज्यों के पुलिस प्रमुखों ने शिरकत की थी. इस मामले को लेकर सभी संबंधित डीजीपी को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये गये हैं.
आतंकी की तरह मामला दर्ज होने पर होंगी ये खास बातें : आतंकी की तरह नक्सलियों पर एनआईए के स्तर से कार्रवाई होने से इनके खिलाफ राष्ट्र विरोधी धाराओं के तहत मामले दर्ज होंगे. इन मामलों में फंसने के बाद इन्हें बेल मिलना बेहद मुश्किल या नामुमकिन हो जायेगा.
इनसे जुड़े लोगों या इन्हें मदद करने वालों की गिरफ्तारी या पूछताछ करने के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी. इनकी गिरफ्तारी के लिए भी अलग से कोई परमिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. एनआईए सीधे इनकी गिरफ्तारी से लेकर अन्य कार्रवाई कर सकती है.
बैठक के दौरान बिहार की ओर से दी गयी थी प्रस्तुति
बिहार में जो भी बड़े नक्सल लीडर सक्रिय हैं, उनकी पूरी सूची और विस्तृत जानकारी को एकत्र करते हुए एक प्रस्तुतीकरण भी बैठक के दौरान दी गयी थी. इसमें संदीप यादव, चिराद दा, मुसाफिर सहनी, विनोद गंजू, विनय यादव, प्रद्युम्न शर्मा समेत अन्य शामिल हैं. इसमें कुछ की गिरफ्तार भी हो चुकी है.
साथ ही तीन-चार की संपत्ति भी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के स्तर पर जब्त हो चुकी है. 10 से ज्यादा की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया चल रही. ईडी के स्तर पर इनके खिलाफ पीएमएलए के तहत चल रही कार्रवाई बदस्तूर जारी रहेगी. एनआईए के स्तर पर आतंकी की तरह होने जा रही यह कार्रवाई अलग से होगी. यानी नक्सलियों की संपत्ति पर ईडी कार्रवाई करेगी, तो उनके खिलाफ एनआईए का शिकंजा भी कसेगा.

Next Article

Exit mobile version