पटना : 36 घंटे बाद किताब दुकानदार का आया फोन, घरवालों को राहत

पटना : अशोक राजपथ स्थित इंडिया बुक सेंटर के मालिक कौशल किशोर अग्रवाल (44) लापता नहीं हुए हैं. 36 घंटे बाद उन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया है. रविवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वह शिरडी जा रहे हैं. दर्शन के बाद जल्द ही वापस आ जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 9:29 AM
पटना : अशोक राजपथ स्थित इंडिया बुक सेंटर के मालिक कौशल किशोर अग्रवाल (44) लापता नहीं हुए हैं. 36 घंटे बाद उन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया है. रविवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वह शिरडी जा रहे हैं.
दर्शन के बाद जल्द ही वापस आ जायेंगे. फोन आने के बाद कौशल के परिजनों और पुलिस को राहत मिली. शनिवार की सुबह 10.30 बजे दुकान से लापता हुए कौशल अग्रवाल का कोई संदेश नहीं मिलने से परिवार के लोग काफी परेशान थे. बड़े भाई राजीव किशोर अग्रवाल ने पहले थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया और फिर अपहरण का केस दर्ज कराया.
हालांकि फोन आने के बाद परिवार में खुशियां लौट आयी हैं. दरअसल खाजेकला थाना क्षेत्र के सदर गली के रहनेवाले कौशल किशोर अग्रवाल तीन भाइयों में मझले हैं. बड़े भाई का नाम राजीव अग्रवाल और छोटे भाई का नाम वैभव अग्रवाल है. कौशल के दो बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version