12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कंपनी के मैनेजर से माओवादी ने मांगी लेवी

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के दरधा नदी पर निर्मित रामपुर लवाईच बांध के तहत 24 किलोमीटर में संचालित पईन उडाही में लगे मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी, पटना के मैनेजर को लिखित पर्चा दे माओवादी संगठन द्वारा कंपनी से पांच लाख रुपये लेवी मांगने और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देने का एक मामला […]

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के दरधा नदी पर निर्मित रामपुर लवाईच बांध के तहत 24 किलोमीटर में संचालित पईन उडाही में लगे मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी, पटना के मैनेजर को लिखित पर्चा दे माओवादी संगठन द्वारा कंपनी से पांच लाख रुपये लेवी मांगने और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कंपनी के मैनेजर रंधीर कुमार ने धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. हालांकि लेवी की मांग के बाद भी रविवार को कार्य जारी था. जानकारी के मुताबिक रामपुर लवाईच बांध के तहत बीते 19 अप्रैल से 9.85 करोड की लागत से विभिन्न पईन की उडाही व रामपुर लवाईच बांध के पास कंट्रोल रूम निर्माण का काम चल रहा है.
कंपनी के मैनेजर रंधीर कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को दोपहर जब वे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर धनरूआ के दुभारा स्थित मंदिर से जैसे ही अपनी गाड़ी से आगे बढ़े कि विपरीत दिशा से बिना नंबर प्लेट के काले रंग की पैशन प्रो बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आये और उनका नाम पूछ अपने पॉकेट से एक पर्चा निकाल थमा दिया. मैनेजर द्वारा पर्चा के विषय में पूछने पर उन्होंने उसे संगठन का बताया.
साथ ही बाद में मोबाइल नंबर दे देने और तत्काल काम बंद कर देने की बात कह चले गये. रंधीर ने बताया कि पर्चा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के लेटरपैड पर अंकित है. पर्चा हस्तलिखित है और पर्चे के माध्यम से कहा गया है कि मदर इंडिया का रामपुर लवाईच में बीयर निर्माण व बिल्डिंग निर्माण का कार्य दो महीने से चल रहा है. पर्चा में पार्टी के चंदे के रूप में पांच प्रतिशत के हिसाब से रकम बतायी गयी जगह पर भुगतान कर देने अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
बीते माह बेर्रा बांध के संवेदक से भी मांगी गयी थी 10 फीसदी लेवी : बीते मई माह में मसौढ़ी प्रखंड के दरधा नदी पर निर्माणरत बेर्रा बांध के संवेदक से मोबाइल से एक नक्सली संगठन ने निर्माण लागत की 10 फीसदी रकम बतौर लेवी की मांग की थी.
पुलिस अब तक इस मामले का न तो उद्‌भेदन कर सकी और न ही लेवी मांगने वाले को गिरफ्तार ही कर सकी है. हालांकि सुरक्षा के ख्याल से बेर्रा बांध निर्माण स्थल पर चौबीस घंटे पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है और पुलिस की देखरेख में दिन के उजाले में ही वहां निर्माण कार्य चल रहा है. इसका प्रतिकूल असर निर्माण कार्य पर पड़ रहा है. आशंंका है कि निर्धारित अवधि में काम पूरा नहीं हो पायेगा.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही मामले का उद्‌भेदन कर इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें