इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर पांचवें दिन भी विरोध जारी, बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र

पटना : इंटर के रिजल्ट को लेकर पांचवें दिन भी छात्र और छात्र संगठनों को विरोध-प्रदर्शन जारी है. सोमवार को भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बाहर बड़ी संख्या में छात्र और छात्र संगठन से जुड़े लोग पहुंच कर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. छात्र नेता बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के घेराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 1:12 PM

पटना : इंटर के रिजल्ट को लेकर पांचवें दिन भी छात्र और छात्र संगठनों को विरोध-प्रदर्शन जारी है. सोमवार को भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बाहर बड़ी संख्या में छात्र और छात्र संगठन से जुड़े लोग पहुंच कर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. छात्र नेता बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के घेराव कि बात कर रहे हैं. समिति के कार्यालय में छात्र संगठनों ने हंगामा और तोड़-फोड़ भी किये गये. इसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा है. जिसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आई है. वहीं, एआईएसएफ बोर्ड के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गये हैं.

छात्रों का आक्रोश परीक्षा समिति और विभाग के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि कॉपी जांच में सावधानी नहीं बरती गयी है, जिसका नतीजा इन्हें भुगतना पड़ रहा है. छात्र पुनर्मूल्यांकन का मांग कर रहे हैं. वहीं, छात्रों का आरोप है कि स्क्रूटनी में जाने का कोई लाभ नहीं है, सरकार सिर्फ इससे पैसा बनाना चाहती है.

गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद लगभग हर साल कई तरह कि त्रुटियां प्रकाश मे आती हैं. इस साल भी ऐसा ही हुआ है. किसी छात्र को थ्योरी में शून्य, तो किसी को विषय के निर्धारित अंक से ज्यादा नंबर दे दिये गये हैं. तो कई छात्रों का उस विषय में रिजल्ट आया है, जिसमें उन्होंने परीक्षा ही नहीं दी है.

वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि कॉपी जांच से लेकर रिजल्ट के प्रकाशन तक कोई त्रुटि नहीं हुई है. अगर किसी छात्र को परेशानी है, तो वे ऑनलाईन आवेदन दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version