पटना : जन उपयोगी योजनाओं का कांग्रेस-राजद कर रहे विरोध : भूपेंद्र यादव

भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव बोले पटना : एनडीए सरकार की योजनाएं जनोपयोगी हैं. गरीबों का पैसा सीधा गरीबों तक पहुंचाना इनका मकसद है. इनमें मनरेगा, एससी-एसटी सहित अन्य स्कॉलरशिप, आयुष्मान योजना आदि शामिल हैं. इसके बावजूद प्रत्येक योजना का केंद्र में कांग्रेस और बिहार में राजद विरोध कर रहा है. वर्ष 2014 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 6:31 AM
भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव बोले
पटना : एनडीए सरकार की योजनाएं जनोपयोगी हैं. गरीबों का पैसा सीधा गरीबों तक पहुंचाना इनका मकसद है. इनमें मनरेगा, एससी-एसटी सहित अन्य स्कॉलरशिप, आयुष्मान योजना आदि शामिल हैं. इसके बावजूद प्रत्येक योजना का केंद्र में कांग्रेस और बिहार में राजद विरोध कर रहा है.
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए सरकार का विस्तार हुआ है. इस सरकार की चार साल की उपलब्धियों में सुशासन राजनीति का केंद्र बिंदु बना है. अपराध में कमी आयी.
बिहार में एनडीए मजबूती के साथ खड़ा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह मजबूत हुआ है. ये बातें सोमवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहीं. वे पार्टी के राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस सम्मेलन में प्रदेश के 38 लोकसभा प्रभारियों के नाम की घोषणा की गयी. भूपेंद्र यादव ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद बिहार में एनडीए की सरकार बनी. इस सरकार में यहां जो काम हुआ है, आद्री ने एक अन्य विश्वस्तरीय संस्था के साथ मिलकर उस पर एक रिपोर्ट तैयार की है. उसमें बताया गया है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद दूध और इससे बनने वाले सभी चीजों की खपत बढ़ी, इसका भी विरोध राजद ने किया.
उन्होंने सभी मोर्चे के पदाधिकारियों से जनसंपर्क अभियान चलाने चलाने की अपील की. उपमुख्यमंत्री सुशील कुुमार मोदी ने भी एनडीए सरकार के चार साल की उपलब्धियां बतायीं. कार्यक्रम में संगठन महामंत्री नागेंद्र, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, मंत्री मंगल पांडे आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version