Advertisement
पटना : कुछ यूं तेजस्वी-तेजप्रताप ने मनाया पिता लालू यादव का बर्थ-डे, पार्टी से दूर रहे लालू
तेजस्वी-तेजप्रताप ने केक काटकर मनाया राजद सुप्रीमो का जन्मदिन पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को अपना 71वां जन्मदिन अपनों के साथ मनाया, लेिकन अपनी बर्थ-डे पार्टी से दूरी बनाये रखी. पार्टी में कई राजनीतिक लोगों के शामिल होने के कारण नेता प्रतिपक्ष के आवास पर हुई इस पार्टी में तेजस्वी प्रसाद यादव, […]
तेजस्वी-तेजप्रताप ने केक काटकर मनाया राजद सुप्रीमो का जन्मदिन
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को अपना 71वां जन्मदिन अपनों के साथ मनाया, लेिकन अपनी बर्थ-डे पार्टी से दूरी बनाये रखी. पार्टी में कई राजनीतिक लोगों के शामिल होने के कारण नेता प्रतिपक्ष के आवास पर हुई इस पार्टी में तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव ने ही 71 पौंड के केक को काटा. राबड़ी देवी ने कार्यकर्ताओं को केक खिलाया.
चितरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश भर में केक काटा गया. महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आभा लता व कार्यकर्ताओं ने पटनदेवी में लालू के लिए पूजा-अर्चना की. भाई अरुण, संजय यादव, प्रमोद राय, अरुण यादव, निरंजन, रमेश पासवान, डाॅ अशोक कुमार, अभिषेक भारती ने अपने नेता के लिए विशेष प्रार्थना की. 10 सर्कुलर रोड में रात तक बधाई देने वाले आम और खास लोगों का तांता लगा रहा. सभी ने लालू के दीर्घायु की कामना की.
लालू को बधाई देने पहुंचे ये खास लोग : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, शिवानंद तिवारी, जेपी यादव, डॉ रामचन्द्र पूर्वे, भोला यादव, कांति सिंह, रामजी मांझी, उत्तर प्रदेश राजद अध्यक्ष अशोक सिंह, आलोक कुमार मेहता, मुनेश्वर चौधरी, राम विचार राय, शिवचंद्र राम, प्रो अब्दुल गफूर आदि.
केक की मिठास के साथ खटास भी खत्म
लालू प्रसाद के जन्मदिन पर राजद की कलह भी समाप्त हो गयी. राबड़ी देवी, डाॅ रामचंद्र पूर्वे की मौजूदगी में तेजप्रताप यादव व तेजस्वी प्रसाद यादव ने केक काटा. डॉ पूर्वे, तेजप्रताप व तेजस्वी ने एक-दूसरे को केक भी खिलाया. दोनों भाई एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले दिखे. बड़ा भाई कार चलाकर छोटे को आगे बैठाकर ले गया. तेजप्रताप ने कहा कि पूर्वे चाचा हैं.
भतीजे को हक है कि टॉफी के लिए चाचा से नाराज रहे. लोगों ने ट्वीट का गलत मतलब निकाला. तेजस्वी भी रविवार को दिये अपने बयान पर कायम रहे. दोनों भाइयों का कहना था कि राबड़ी देवी ने कहा है, राजद में कोई विवाद नहीं है. तेजप्रताप में बचपना है, जिसका लोग फायदा उठाना चाहते हैं. भाजपा जदयू के नेता हमसे जुड़ना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement