पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खून की कालाबाजारी थमने का मामला शांत नहीं हो रहा है. कुछ दिन पहले ही एक दलाल को अस्पताल प्रशासन ने पकड़ा था, वहीं सोमवार को फिर एक खून का दलाल पकड़ा गया. यह दलाल निजी पैथोलॉजी लैब से जुड़ा था और पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भर्ती एक प्रसूता से टेस्ट के बहाने खून निकाल रहा था. घटना की जानकारी पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ आरके जैमवार को मिली, तो उन्होंने औचक निरीक्षण किया तो मामला प्रकाश में आया.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि एक माह के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना सामने आयी है. दोनों ही घटना स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में देखने को मिली. फिलहाल दलाल को पकड़ लिया गया है और संबंधित पैथोलॉजी लैब को नोटिस भेजा गया है. जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई तय है. दलाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया है. अधीक्षक ने बताया कि पीएमसीएच में डोयन कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया है.
पीएमसीएच से मोटर चोरी करने में एक गिरफ्तार
पीएमसीएच से मोटर चोरी करने के आरोप में चोर मुकेश मंडल को कर्मचारियों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी धुनाई करके पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मुकेश मंडल पूर्व में भी पीएमसीएच से छोटे-मोटे समानों की चोरीकर चुका है.