23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल छात्रों के भविष्य को लेकर राज्यपाल से मिले तेजस्वी, ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

पटना : बिहारमें इंटरमीडिएट परीक्षा में खराब रिजल्टको लेकर एक ओर जहां छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है. वहीं, इस मुद्दे पर अबसूबेमें सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. इसी कड़ी में अब छात्रों के पक्ष में राजद भी खड़ा हो गया है.बिहारके पूर्व उपमुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इंटरमीडिएटपरीक्षा में हुई […]

पटना : बिहारमें इंटरमीडिएट परीक्षा में खराब रिजल्टको लेकर एक ओर जहां छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है. वहीं, इस मुद्दे पर अबसूबेमें सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. इसी कड़ी में अब छात्रों के पक्ष में राजद भी खड़ा हो गया है.बिहारके पूर्व उपमुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इंटरमीडिएटपरीक्षा में हुई गड़बड़ियां और रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर मंगलवार को राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर अपनीबात रखी. तेजस्वी ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों को हो रही परेशानियोंसे राज्यपाल को अवगत कराया. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि एक तरफ जहां छात्रों का साल बर्बाद हो रहा है, वहीं छात्रों के परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं है. छात्रों के परेशानी को नजरअंदाज किया जा रहा. तेजस्वी ने इस मुद्दे पर राज्यपाल से तत्काल कार्रवाई की मांग की.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार बोर्ड के गड़बड़ियों को मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर ट्विटरकेमाध्यम से हमला बोला. तेजस्वी यादव ने सरकार पर बिहार बोर्ड में हो रहे धांधली को लेकर कई सवाल पूछे. उन्होंने बिहार बोर्ड के रिजल्ट पर सरकार की चुप्पी और बोर्ड के अध्यक्ष को कुर्सी पर बैठाने को लेकर भी सवाल खड़े किया है.

बिहार बोर्ड के बाहर लगातार छात्र प्रदर्शन कर रहे और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस बारे में सरकार की चुप्पी को लेकर तेजस्वी ने कहा, नीतीश जी कभी कदाचार पर नहीं बोलते? ख़राब रिज़ल्ट पर नहीं बोलते? बिहार बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते? इनके गृह ज़िला के कुख्यात शिक्षा माफ़िया पर कारवाई नहीं करते? इनके चंद अफ़सर ठीक और ईमानदार लेकिन बिहार के लाखों छात्र गलत और बेईमान. शिक्षा की गुणवत्ता पर नहीं बोलते. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्रों भविष्य खराब होने को लेकर जवाब मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें