जमीन विवाद में मारपीट व रोड़ेबाजी, दस जख्मी
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस मेंं भिड़ गये. दोनों पक्षों के लोगो ने एक-दूसरे पर जम कर रोड़ेबाजी की. इससे काफी देर तक गांव रणक्षेत्र में तब्दील रहा. मारपीट व पथराव में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों […]
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस मेंं भिड़ गये. दोनों पक्षों के लोगो ने एक-दूसरे पर जम कर रोड़ेबाजी की.
इससे काफी देर तक गांव रणक्षेत्र में तब्दील रहा. मारपीट व पथराव में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शेरपुर गांव निवासी उपेंद्र राय व बैकुंठ राय के बीच कई महीने से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में चल रहा है. इसी बीच मंगलवार की शाम को दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद बात काफी बढ़ गयी और दोनों पक्ष के लोग भिड़ गये. मारपीट के साथ दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी.
इससे भगदड़ मच गयी. लोगों इधर- उधर भाग कर अपनी जान बचायी. मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में ब्रजदेव राय, सुनीता देवी, उपेंद्र राय, सुंदरी देवी, यादवेंद्र राय, मंजू देवी, वर्षा कुमारी व बैकुंठ राय सहित दस लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ब्रजदेव, सुनीता, उपेंद्र,सुंदरी, यादवेंद्र व मंजू समेत सात लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. इधर, मनेर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है.