बिहटा : प्रखंड उपप्रमुख सहित 20 पर मामला दर्ज, वर्चस्व को लेकर चलीं गोलियां

गांव में तनाव व्याप्त, घटनास्थल से तीन खोखे बरामद प्रखंड उपप्रमुख सहित 20 पर मामला दर्ज बिहटा : थाना क्षेत्र के बेदौली गांव मंगलवार को गोलियों की गूंज से थर्रा उठा. गोलियों की आवाज सुन कर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया. सभी लोग अपने -अपने घरों के दरवाजे बंद कर दुबक गये. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 5:18 AM
गांव में तनाव व्याप्त, घटनास्थल से तीन खोखे बरामद
प्रखंड उपप्रमुख सहित 20 पर मामला दर्ज
बिहटा : थाना क्षेत्र के बेदौली गांव मंगलवार को गोलियों की गूंज से थर्रा उठा. गोलियों की आवाज सुन कर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया.
सभी लोग अपने -अपने घरों के दरवाजे बंद कर दुबक गये. घटना की सूचना पर दानापुर एएसपी मनोज तिवारी बिहटा, मनेर,नेउरा आदि थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन अपराधी घटना का अंजाम देकर फरार हो जाने में सफल रहे.
पुराने विवाद में बदला लेने के लिए बेदौली गांव में पड़ोसी गांव सिकंदरपुर के कुछ असामाजिक लड़कों ने गांव पर चढ़ कर करीब 15 राउंड फायरिंग की. ग्रामीणों की मानें ,तो दहशत कायम करने के लिए इनके गांव के बाहर ही फायरिंग की गयी. वारदात के पीछे पुराने विवाद की बातें सामने आ रही हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहटा माचा स्वामी के दिव्य धाम आश्रम में आयोजित नौ दिवसीय यज्ञ के दौरान झूला झूलने को लेकर बेदौली और सिकंदरपुर के लोगों में मारपीट हुई थी, जिसमें बेदौली के कुछ लोगों ने पड़ोसी गांव सिकंदरपुर के कुछ लड़कों को पीट कर घायल कर दिया था. इसके बाद सिकंदरपुर के पीड़ित परिवार ने बिहटा थाने में बेदौली के कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था
इसके बाद बिहटा के थानाप्रभारी के नेतृत्व में दोनों पक्षों के लोगों को बुला कर बैठक आयोजित कर मामला का निष्पादन कर दिया गया था, लेकिन सिकंदरपुर के लोग समझौता को रद्द करते हुए आपस में भिड़ गये. इस दौरान लगभग दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी.
पुलिस ने मौके से 315 बोर के तीन खोखे बरामद किये गये. इस संबंध में एएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सिकंदरपुर के उपप्रमुख कुणाल कुमार सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version