पटना की संपूर्ण सफाई हमारी प्राथमिकता : नगर आयुक्त

पटना :नगर निगम के नये नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. मेयर सीता साहू ने गुलदस्ता देकर नये नगर आयुक्त का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यालय और अंचल में कार्यरत अधिकारियों के साथ बैठक की. पहले अधिकारियों से परिचय हुआ. इसके बाद चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. उधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 5:26 AM

पटना :नगर निगम के नये नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया.

मेयर सीता साहू ने गुलदस्ता देकर नये नगर आयुक्त का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यालय और अंचल में कार्यरत अधिकारियों के साथ बैठक की. पहले अधिकारियों से परिचय हुआ. इसके बाद चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. उधर, प्रभात खबर संवाददाता ने नगर आयुक्त से बातचीत की. प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश.

सवाल : शहर को लेकर आपकी प्राथमिकता क्या होगी?

जवाब : पटना की संपूर्ण सफाई हमारी प्राथमिकता है. संपूर्ण सफाई का मतलब है कि शहरी गरीबों और फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करना.

जब तक शहरी गरीबों को आवास नहीं मिलेगा और वेंडिंग जोन में फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट नहीं किया जायेगा, तब तक संपूर्ण सफाई नहीं होगी. केंद्र व राज्य सरकार की चल रही योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा, जिससे संपूर्ण सफाई करने में कामयाबी मिलेगी.

सवाल : शहर में पीने योग्य पानी की बड़ी समस्या है और जहां पानी पहुंच रहा है, वह स्वच्छ नहीं है. इस समस्या से कैसे निबटेंगे?

जवाब: पटना जलापूर्ति योजना बनी थी, लेकिन योजना पूरी नहीं हुई. फिलहाल, जर्जर जलापूर्ति पाइप को बदल कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद जहां जलापूर्ति नहीं है, वहां के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी.सवाल : शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है. इसको लेकर आपके पास कोई खास योजना है क्या?

जवाब : स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर पहले फाउंडेशन को मजबूत करना होगा. पिछले 20 वर्षों में कुछ ही शहर विकसित हुए, जिनके फाउंडेशन पहले से मजबूत थे. नगर निगम में सीवरेज, ड्रेनेज, ठोस कचरा प्रबंधन, वाटर सप्लाई, ट्रांसपोर्टेशन आदि योजनाएं बनायी गयीं. दुर्भाग्य से ये योजनाएं पूरी नहीं की जा सकीं. फाउंडेशन को मजबूत करने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी की योजनाएं पूरी की जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version